
भोपाल : वर्ष 2026 के जनवरी माह के प्रथम शासकीय कार्य दिवस पर गुरुवार सुबह राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय के सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्र-गीत “वंदे-मातरम” एवं राष्ट्र-गान “जन-गण-मन” का सामूहिक गायन हुआ। इस अवसर पर पुलिस बैंड ने मधुर धुनें प्रस्तुत की।
सामूहिक गायन में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा विमुक्त, घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर शामिल हुई। राज्यमंत्री गौर और मुख्य सचिव अनुराग जैन ने उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को नव-वर्ष की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल, मनु श्रीवास्तव, के.सी.गुप्ता, संजय कुमार शुक्ला सहित मंत्रालय वल्लभ भवन, सतपुड़ा-विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में हर माह के पहले कार्यदिवस के मौके पर मंत्रालय समेत सभी जिला मुख्यालय स्थित सरकारी दफ्तरों में राष्ट्र-गीत एवं राष्ट्र-गान का सामूहिक गायन होता है।















