
- जनपद बाराबंकी में तैनात है दारोगा अमित जायसवाल, बैरिकेडिंग में कार से मारी टक्कर मौजूद पुलिसकर्मियों को भी हड़काया
- हंगामे और बदजुबान दारोगा को डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने भेजा हजरतगंज कोतवाली मांगता रहा बार बार माफी
Lucknow : राजधानी में बीती रात नए साल के जश्न में लोग डूबे हुए थे। हजरतगंज चौराहे पर नागरिकों के जश्न में खलल न पड़े इसलिए पुलिस ने जगह जगह बैरिकेडिंग लगाकर रूट डायवर्ट कर रखा था। लेकिन गैर जनपद में तैनात दरोगा जी नशे में मदहोश होकर पहुंचे और आगे जाने की बात करने लगे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों आगे से जाने को कहा तो कार बैरिकेडिंग में भीड़ के आगे भागने लगे। मौके पर अफरातफरी मच गई किसी तरह से उन्हें रोका गया। कार से उतरे तो चिल्लाना शुरू कर दिया हंगामा काटने लगे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी समझाते बुझाते रहे लेकिन दिमाग पर अंगूर की बेटी का नशा चढ़कर तांडव कर रहा था। हंगामा बढ़ता गया मौके पर ए0सी0पी भी पहुंचे लेकिन दारोगा साहब कहां मानने वाले थे।
फिर डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित आ पहुंचे लेकिन दारोगा जी ने उनके साथ भी वैसा ही किया जैसा गंगाजल फिल्म में दारोगा मंगनी राम ने अजय देवगन के साथ किया जिसमें वो एसपी सलेमपुर का किरदार निभा रहे थे। जब डीसीपी कमलेश दीक्षित ने अपना परिचय दिया तो दरोगा जी की घिग्घी बंध गई उची आवाज नरम हो गई और अंगूर की बेटी का नशा ऐसा उतरा मानों साधु हो माफी मांगने लगे लेकिन नाराज डीसीपी ने तुरंत उन्हें हजरतगंज कोतवाली भेज दिया जिन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।













