Vivo ला रहा iPhone 17 की तरह दिखने वाला सस्ता फोन, लॉन्च से पहले सामने आई डिटेल

Vivo जल्द ही अपनी V-सीरीज में नया स्मार्टफोन Vivo V70 लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में यह फोन IMDA समेत कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा गया है, जिससे इसके जल्द बाजार में आने के संकेत मिलते हैं। Vivo V70 को मौजूदा Vivo V60 का अपग्रेड माना जा रहा है और रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका लुक और डिजाइन काफी हद तक iPhone 17 से प्रेरित हो सकता है। इस फोन को भारत सहित अन्य ग्लोबल मार्केट्स में भी पेश किए जाने की संभावना है।

सिंगापुर के टेलीकॉम रेगुलेटर IMDA पर Vivo V70 को V2538 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में Qualcomm Snapdragon 7 सीरीज प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ यह स्मार्टफोन 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन में आ सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, NFC, Wi-Fi और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है, हालांकि सर्टिफिकेशन साइट पर फोन का नाम साफ तौर पर नहीं बताया गया है।

इससे पहले Vivo V70 को अमेरिका की FCC वेबसाइट पर भी देखा जा चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन Android 16 पर आधारित Origin OS 6 के साथ आ सकता है। गीकबेंच लिस्टिंग से फोन की परफॉर्मेंस का भी खुलासा हुआ है, जहां इसे सिंगल-कोर में 1235 और मल्टी-कोर में 3920 स्कोर मिला है। गीकबेंच पर यह स्कोर 8GB रैम वेरिएंट का बताया जा रहा है, जबकि फोन 8GB और 12GB दोनों रैम ऑप्शन में आ सकता है।

अगर Vivo V60 की बात करें, तो इसे भारत में पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 36,999 रुपये रखी गई थी और यह 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। Vivo V60 को गोल्ड, मिस्ट ग्रे और मूनलाइट ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया था। इसमें 6.77 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Vivo V60 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Vivo V70 को इससे भी बेहतर और अपग्रेडेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो मिड-प्रीमियम सेगमेंट में कंपनी की पकड़ को और मजबूत कर सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें