
Lucknow Murder : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एकतरफा प्यार को लेकर हुए विवाद में बीते दिनों एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस जघन्य घटना में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, मृतक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया और चंद घंटों में ही 21 वर्षीय अल्मास की हत्या के आरोपी तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
मामला मोहनलालगंज थाना क्षेत्र का है, जहाँ 29 दिसंबर को युवक अल्मास घर से खजौली जाने का कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। अगले दिन, बड़ी नहर के पास एक खेत में उसकी लाश मिली, जो पुलिस के लिए एक चौंकाने वाला खुलासा था।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) निपुण अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, “पुलिस और सर्विलांस प्रकोष्ठ की संयुक्त टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया और लोकल लोगों से पूछताछ की। जल्द ही, घटना के मुख्य आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया गया।“
पुलिस की गिरफ्तारी में तीन आरोपियों का नाम सामने आया है, रमजान, अरमान और सूरज। इन तीनों को मोहनलालगंज के गणेश खेड़ा इलाके से पकड़ा गया। पुलिस ने उनके पास से लकड़ी की छड़ी, मृतक का मोबाइल फोन और अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की।
अधिकारियों ने बताया, “रमजान और अरमान पेशे से कसाई हैं, जबकि सूरज एक फोटोग्राफर है।”
पुलिस ने जानकारी दी कि, “रमजान कथित तौर पर मृतक की भतीजी से एकतरफा प्यार करता था। पहले भी, उसके और अल्मास के बीच झगड़ा और मारपीट हुई थी। घटना के कुछ दिन पहले, अल्मास ने अपनी भतीजी और बहनों के साथ मिलकर रमजान पर हमला किया था। इससे नाराज होकर, रमजान ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंतिम बदला लेने की योजना बनाई।”
पुलिस के मुताबिक, 29 दिसंबर की शाम को तीनों आरोपी एक दुकान पर बैठे थे। तभी अरमान ने अल्मास को फोन कर बुलाया। फिर, उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर, ले जाकर अलग-अलग जगहों पर ले गए। अंततः, मऊ बड़ी नहर के किनारे एक सुनसान जगह पर पहुंचे, जहां उन्होंने लकड़ी की छड़ी से उसके सिर और चेहरे पर कई बार प्रहार किया। इस हमले में अल्मास की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद, शव को वहीं पास में फेंक दिया गया।
अग्रवाल ने कहा कि, “आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे मृतक के पड़ोसी हैं। मुख्य आरोपी रमजान कथित तौर पर अल्मास की भतीजी से प्यार करता था, जिसकी वजह से दोनों के बीच पहले भी झगड़ा हुआ था।”
पुलिस अभी मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है और आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े : न्यू इयर पर बदल रहें हैं ये 10 नियम, 8वें वेतन आयोग से लेकर LPG की कीमतों पर पड़ेगा असर











