
कन्नौज। गले में लंबे समय से गांठ की समस्या से ग्रसित एक 50 वर्षीय मरीज को ऑपरेशन के बाद नई जिंदगी मिल गई। यह सफलता मेडिकल कॉलेज तिर्वा के जनरल सर्जरी विभाग के डाक्टरों को बुधवार को मिली। बाइट लम्बे समय से कन्नौज जिले के एक व्यक्ति को गले में गांठ की समस्या थी।
इस समस्या के चलते कई जगहों पर उपचार कराने के बाद भी उसको राहत नहीं मिली। अपनी बीमारी से हताश व्यक्ति को अब अपना जीवन जीने के लिए ईश्वर का ही सहारा रह गया था। इसी दौरान इस व्यक्ति को कुछ लोगों ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज में एक बार और प्रयास करने की सलाह दी। आखिर पीड़ित मरीज ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर परेशानी के संबंधित डाक्टरों को दिखाया। यहां डाक्टरों ने पहले आपसी कंसल्ट किया और उसके बाद इस मरीज को ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर उसके ऑपरेशन की तारीख दे दी।
बुधवार को सर्जरी विभाग से तीन दिन बाद की ऑपरेशन की तारीख निश्चित की गई। इस पर मरीज बुधवार को अपने परिजनों के साथ कॉलेज पहुंच गया।पीड़ित मरीज को सर्जरी विभाग के डाक्टरों द्वारा ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया। यहां ऑपरेशन थियेटर में उसका ऑपरेशन करने से पूर्व संबंधित विभागीय डाक्टरों ने मरीज की जरूरी जांचों की भी कराया। जिसके बाद जांच रिपोर्ट सामान्य आने के बाद थियेटर में मरीज़ के ऑपरेशन की प्रक्रिया की शुरुआत हुई।
सर्जरी विभाग के चिकित्सक डा. कौशथुम्भ और डा. काजल ने एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डा. राजीव कुमार की टीम के साथ मिलकर जटिल ऑपरेशन शुरु किया।डाक्टरों की टीम को आखिरकार सफलता मिली। पीड़ित मरीज के गले से एक किलो 4 सौ ग्राम की गांठ को बाहर निकाला गया।चिकित्सकीय टीम ने जहां ऑपरेशन की सफलता पर राहत की सांस ली।
वहीं, पीड़ित के परिजनों ने चिकित्सकीय टीम को दुआओं के साथ बधाई भा दी। ऑपरेशन की सफलता मिलने की जानकारी पर कॉलेज के प्राचार्य सीपी पाल ने उपरोक्त चिकित्सकीय टीम को बधाई दी है।गौरतलब है कि, मेडिकल कॉलेज में उपरोक्त समस्या से संबंधित ऑपरेशन पहली बार किया गया था, जिसमें डाक्टरों की टीम को बेहतर सफलता मिली है।
यह भी पढ़े : न्यू इयर पर बदल रहें हैं ये 10 नियम, 8वें वेतन आयोग से लेकर LPG की कीमतों पर पड़ेगा असर












