बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात शूटर प्रवीण ढेर होने से बचा, पैर में लगी गोली

सिकंदराबाद, बुलंदशहर। जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ‘क्रैकडाउन’ अभियान के तहत थाना सिकंदराबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार देर रात गुर्जर चौक के पास हुई एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने शातिर अपराधी और कॉन्ट्रैक्ट किलर प्रवीण उर्फ परविंदर को गिरफ्तार कर लिया। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि उसका एक साथी कोहरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा।

सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना प्रभारी अनिल कुमार शाही के नेतृत्व में पुलिस टीम संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक वैगनआर कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस द्वारा पीछा करने पर गैसूपुर नहर के पास कार अनियंत्रित होकर नीचे उतर गई। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में मुख्य आरोपी प्रवीण के पैर में गोली लगी, जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मनोज गौतम हत्याकांड का आरोपी है प्रवीण

सीओ मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त प्रवीण उर्फ परविंदर एक पेशेवर अपराधी है, जो सुपारी लेकर हत्या जैसी वारदातों को अंजाम देता है। वह खुर्जा देहात के चर्चित मनोज गौतम हत्याकांड में भी शामिल रहा है और पूर्व में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ लूट और हत्या के दर्जनों मामले विभिन्न जनपदों में दर्ज हैं।

लूटी गई कार और तमंचा बरामद

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 दिसंबर 2025 को सिकंदराबाद क्षेत्र से लूटी गई वैगनआर कार (UP13AJ9342), एक 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अभियुक्त के खिलाफ हाल ही में बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज थे।

फरार साथी की तलाश जारी

सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने स्पष्ट किया कि मुठभेड़ के दौरान अंधेरे और घने कोहरे का लाभ उठाकर फरार हुए दूसरे बदमाश (सूरज) की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही उसे भी सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही के साथ उपनिरीक्षक चंद्र किशोर सिंह, रघुवीर सिंह व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें