
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के प्रभारी मंत्री कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने जिला अस्पताल में चिकित्सा प्रमाण पत्र गलत बनाए जाने के मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उक्त प्रकरण की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बुधवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल अपराह्न कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में आयोजित केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को पेयजल योजना से अच्छादित ग्रामों की सूची प्राप्त कर उप जिलाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से जांच करा कर तीन दिन के भीतर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षा को गुणवत्ता परक बनाते हुए सभी स्कूलों में अच्छा एवं आकर्षित वातावरण रखें ताकि बच्चे पूरे शौक और स्वैच्छिक रूप से स्कूल आने के लिए प्रेरित हों।
सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभागीय अधिकारी विकास योजनाओं को पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के आधार पर समयबद्धता के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अधिकारी अपने विभाग से संबंधित विकास तथा जन कल्याणकारी योजनाओं की विवरण सहित जानकारी विधायक गणों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं और उनसे विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का शुभारंभ व लोकार्पण कराना भी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक धामपुर अशोक राणा, जिलाध्यक्ष भाजपा भूपेंद्र चौहान, जिलाधिकारी जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी रणविजय सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह, एडीएम प्रशासन वंशिका दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह सहित सभी उप जिलाधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।











