
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मिले 2 लाख रुपये
Mihipurwa Tehsil, Bahraich : मिहीपुरवा तहसील के सुजौली क्षेत्र स्थित कोहली रमपुरवा गांव के गुलाब को उसके पुत्र की मृत्यु के बाद जीवन बीमा का लाभ मिला है। उन्हें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये का चेक प्राप्त हुआ है। गुलाब ने बताया कि उन्होंने कुछ वर्ष पूर्व एसबीआई की मिनी बैंक संचालक प्रीतम गुप्ता गिरिजापुरी के यहां प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अपना और अपने पुत्र का बचत खाता खुलवाया था।
इसी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा भी कराया था। लगभग दो महीने पहले गुलाब के पुत्र जितेंद्र का अचानक निधन हो गया था। गुलाब को उन्हें बीमा क्लेम के रूप में 2 लाख रुपये का चेक सौंपा गया। एसबीआई बैंक मैनेजर हिमांशु आदित्य ने बैंक स्टाफ कैशियर कपिलदेव चौधरी, अवनीश, प्रीतम गुप्ता, और संतोष कुमार की उपस्थिति में मृतक के पिता गुलाब को यह चेक प्रदान किया।











