Bahraich : पुलिस व एसएसबी ने की संयुक्त गश्त, नए साल पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़

Bahraich : नववर्ष के अवसर पर भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में बढ़ने वाले भारतीय पर्यटकों व आमजन के आवागमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया गया है। इसी क्रम में पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा संयुक्त गश्त अभियान चलाया गया। यह संयुक्त गश्त पुलिस अधीक्षक बहराइच राम नयन सिंह, एसएसबी कमांडेंट गंगा सिंह उदावत एवं क्षेत्राधिकारी नानपारा पहुप सिंह के निर्देशन में संपन्न हुई।

अभियान का नेतृत्व रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत तथा एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट अमित कटियार ने किया। संयुक्त टीम द्वारा रुपईडीहा क्षेत्र के स्टेशन रोड, माल गोदाम रोड, बजाजा मार्केट, रोडवेज डिपो, नेशनल हाईवे सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर पैदल गश्त की गई। इस दौरान लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया।

रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि नववर्ष के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से पुलिस एवं एसएसबी लगातार समन्वय बनाकर गश्त कर रही है।

यह भी पढ़े : चांदी में निवेश से पहले जान लें एक्सपर्ट्स की राय, 2026 में कैसी रहेगी चाल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें