Bahraich : शीतलहर से बेहाल तराई, ठंड से बचाव को नगर पंचायत ने तेज किए राहत कार्य

Rupaidiha, Bahraich : तराई क्षेत्र में जारी कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने आम जनजीवन को पूरी तरह जकड़ लिया है। रुपईडीहा में सुबह और देर रात घनी ठंड के कारण गलन बढ़ती जा रही है। सड़कों पर सन्नाटा, बाजारों में सीमित चहल पहल और ग्रामीण इलाकों में अलाव के सहारे लोग ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर पंचायत स्तर पर राहत व्यवस्थाओं को सक्रिय कर दिया गया है।

नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर वैश्य के निर्देशन में शीतलहर से बचाव को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जरूरतमंदों तक गर्म वस्त्र पहुंचाने के साथ साथ संवेदनशील इलाकों अलाव की भी व्यवस्था की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से ठंड में अचानक बढ़ोतरी हुई है, जिससे विशेषकर बुजुर्ग, बच्चे और दिहाड़ी मजदूर सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। नगर क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों, बस स्टैंड व प्रमुख चौराहों पर ठंड से बचाव के उपाय किए गए है। चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य ने यह संकेत दिए हैं कि मौसम की गंभीरता को देखते हुए राहत अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा, ताकि शीतलहर के दौरान कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति उपेक्षित न रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें