
Kiratpur, Bijnor : किरतपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात फेरी करने वाले एक युवक से चार अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश पीड़ित से नकदी और मोबाइल फोन लूटकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निकटवर्ती ग्राम भरेकी निवासी आसिफ पुत्र अब्दुल वाहिद मंगलवार देर रात गांव लवलपुर से गुनियापुर की ओर जा रहा था। आसिफ फेरी लगाने का कार्य करता है। जैसे ही वह गांव में स्थित नहर के पुल पर पहुंचा, वहां पहले से घात लगाए बैठे मोटरसाइकिल सवार चार युवकों ने पीछे से आकर उसका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि बदमाशों ने आसिफ से करीब सात हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस बल के साथ नजीबाबाद क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। पीड़ित ने नवनियुक्त थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
इस संबंध में थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त कर ली गई है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े: चांदी में निवेश से पहले जान लें एक्सपर्ट्स की राय, 2026 में कैसी रहेगी चाल











