
Etah : एडीएम सत्यप्रकाश के निर्देशन में पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद एटा में दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने के क्रम में 30 दिसम्बर तक जनपद के समस्त विकास खंडों से कुल 77,705 दावे एवं आपत्तियां प्राप्त हुई हैं।
एडीएम ने बताया कि सदर एटा, जलेसर एवं अलीगंज तहसीलों के अंतर्गत कुल 569 ग्राम पंचायतों, 1,080 मतदान केन्द्रों एवं 1,999 मतदान स्थलों पर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है।
सदर एटा तहसील के अंतर्गत विकास खंड मारहरा, सकीट, शीतलपुर एवं निधौली कला से कुल 32,007 दावे एवं आपत्तियां प्राप्त हुई हैं, जिनमें 26,906 प्रारूप-2, 456 प्रारूप-3 एवं 4,645 प्रारूप-4 से संबंधित हैं।
जलेसर तहसील के अंतर्गत विकास खंड अवागढ़ एवं जलेसर से कुल 17,575 दावे एवं आपत्तियां प्राप्त हुई हैं, जिनमें 15,853 प्रारूप-2, 101 प्रारूप-3 एवं 1,621 प्रारूप-4 से संबंधित हैं।
अलीगंज तहसील के विकास खंड जैथरा एवं अलीगंज से कुल 28,123 दावे एवं आपत्तियां प्राप्त हुई हैं, जिनमें 23,693 प्रारूप-2, 332 प्रारूप-3 एवं 4,098 प्रारूप-4 सम्मिलित हैं।
जनपद स्तर पर कुल प्राप्त दावों एवं आपत्तियों में 66,452 प्रारूप-2, 889 प्रारूप-3 तथा 10,364 प्रारूप-4 से संबंधित आवेदन शामिल हैं।
सभी प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का नियमानुसार समयबद्ध एवं पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है, जिससे कोई भी पात्र मतदाता सूची में सम्मिलित होने से वंचित न रहे। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिन नागरिकों द्वारा दावे अथवा आपत्तियां प्रस्तुत की गई हैं, वे संबंधित बीएलओ अथवा संबंधित कार्यालय से संपर्क बनाए रखें तथा आवश्यकता होने पर अभिलेखों के साथ सहयोग प्रदान करें।











