
Lucknow : विकास प्राधिकरण (एलडीए) देवपुर पारा स्थित अटल नगर आवासीय योजना के अंतर्गत बनने वाले फ्लैटों का आवंटन 8 और 9 जनवरी को लॉटरी के माध्यम से करेगा। एलडीए द्वारा इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। लॉटरी ड्रॉ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में आवेदकों की मौजूदगी में कराया जाएगा, जिसकी पूरी प्रक्रिया का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।
एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि अटल नगर आवासीय योजना में 12 से 19 मंजिल तक के कुल 15 टावर बनाए गए हैं। इनमें 2,496 फ्लैट्स शामिल हैं, जिनमें 1,832 फ्लैट 1-बीएचके और 664 फ्लैट 2-बीएचके श्रेणी के हैं। फ्लैटाें का क्षेत्रफल 30 से 54.95 वर्गमीटर के बीच है, जबकि इनकी कीमत 9.82 लाख रुपये से शुरू होती है।
इस आवासीय परिसर में लिफ्ट, स्वच्छ पेयजल, निर्बाध बिजली आपूर्ति, पावर बैकअप, सुरक्षा व्यवस्था, हरित क्षेत्र, बच्चों के लिए खेल क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।अटल नगर आवासीय योजना के लिए 4 अक्टूबर से 2 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण कराया गया था, जिसमें कुल 5,781 आवेदकों ने आवेदन किया। पात्र आवेदकों के बीच 8 और 9 जनवरी को लॉटरी के जरिए फ्लैट का आवंटन किया जाएगा।
एलडीए आंग्ल नववर्ष पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक बार फिर पंजीकरण खोलने जा रहा है। शारदा नगर विस्तार में निर्मित 2,256 आवासों का पहले ही लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया जा चुका है। इनमें से रिफंड के कारण खाली हुए 185 आवासों का दोबारा आवंटन किया जाएगा। अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकेगा। आवेदकों को एलडीए की वेबसाइट के माध्यम से 5,000 रुपये पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। योजना से संबंधित पंजीकरण पुस्तिका वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।











