Prayagraj : रबी सीजन के पहले शंकरगढ़ में किसानों को मिली खेती की नई दिशा

Shankargarh, Prayagraj : कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को विकासखंड शंकरगढ़ में कृषि निवेश रबी गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसानों को रबी फसलों की उन्नत खेती, सरकारी योजनाओं और कृषि निवेश से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।गोष्ठी में सहायक विकास अधिकारी (कृषि) मनोज कुमार द्विवेदी ने गेहूं, चना, मटर सहित प्रमुख रबी फसलों की वैज्ञानिक खेती, उन्नत बीज, खाद एवं अन्य कृषि निवेश के सही उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

साथ ही फार्मर रजिस्ट्री, कृषि यंत्रों एवं विभागीय योजनाओं की प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला।विषय वस्तु विशेषज्ञ मुकेश सिंह ने किसानों को पीएम किसान फार्मर रजिस्ट्री एवं क्रॉप सर्वे (क्राफ्ट सर्वे) के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप गांव स्तर पर फसल सर्वे का कार्य किया जाना है, जिसके लिए किसानों से अपील की गई कि कृषि विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक एवं प्राइवेट सर्वेयर द्वारा किए जाने वाले सर्वे कार्य में पूरा सहयोग करें, ताकि निर्धारित समयसीमा में क्रॉप सर्वे पूर्ण किया जा सके।बीज गोदाम प्रभारी राहुल बागरी ने विभिन्न कृषि निवेश, बीज एवं कृषि यंत्रों की उपलब्धता और उनके लाभों पर चर्चा की। गोष्ठी में कृषि विभाग से अनिल कुमार, आयुष कुमार मालवीय, अभिषेक मालवीय एवं दिनेश प्रसाद मिश्रा भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में किसान उदयभान सिंह, इंद्रसेन सिंह, शैलेंद्र सिंह, रावेंद्र सिंह, मोहनलाल सिंह, रामसेवक सिंह, रीता देवी, निर्मला देवी, हंसराज सिंह, राजाराम, मूलचंद, श्याम बाबू सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। गोष्ठी स्थल पर कृषक किसान एग्री जंक्शन, पशु अस्पताल, फसल बीमा, कृषि रक्षा इकाई एवं फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित स्टॉल भी लगाए गए, जहां किसानों ने योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ उठाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें