Siddharthnagar : पोषाहार वितरण में भारी लापरवाही, डीपीओ का वेतन रोका

  • इस लापरवाही में संबंधित बीएमएम (Block Mission Manager) की संविदा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गयी।

Siddharthnagar : नौगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुरिया (नगवा) स्थित स्वास्तिक प्रेरणा लघु उद्योग में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में बड़ा खुलासा हुआ है। निरीक्षण में सामने आया कि 198 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए तय पोषाहार केवल 26 केंद्रों तक ही पहुंचा, जबकि शेष केंद्रों पर वितरण न के बराबर पाया गया। इससे विभागीय लापरवाही की पोल खुल गई। जिलाधिकारी ने गंभीर अनियमितता पर डीपीओ का वेतन रोकने का आदेश दिया और संबंधित बीएमएम (Block Mission Manager) की संविदा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी।

निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि करीब 50 टन तैयार पोषाहार गोदाम में ही पड़ा था, जबकि इसे समय पर बांटा जाना चाहिए था। वितरण में घोर लापरवाही और अनियमितता के चलते प्रशासनिक कार्रवाई तेज कर दी गई है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पोषाहार को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और आगे भी जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें