Etah : एएसपी ने नववर्ष के दृष्टिगत सीओ, तथा डॉग स्क्वायड सहित चलाया सघन चैकिंग अभियान

Etah : आज अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत आगामी नववर्ष के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर तथा डॉग स्क्वायड सहित आमजन में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से भारी पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग अभियान एवं पैदल गश्त चलाया गया।

नववर्ष के दृष्टिगत कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से सीओ नगर और भारी पुलिस बल सहित थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, प्रतिष्ठित संस्थान और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर डॉग स्क्वायड द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए पैदल गश्त की गई।

साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह, भ्रामक सूचना या झूठी सूचना प्रसारित करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु सख्त हिदायत दी गई। सभी से अफवाहों पर ध्यान न देने और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें