प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘पर्सन ऑफ द ईयर 2025’, यूरोप की क्रिना पोपेस्कु और भारत की पार्वती जांगिड़ ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर घोषित

विकिपीडिया फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्ष 2025 के लिए ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ घोषित किया है। फाउंडेशन के अनुसार यह निर्णय वर्ष 2025 के दौरान उनके नेतृत्व, शासन से जुड़े निर्णयों और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की भूमिका के आधार पर लिया गया है।

फाउंडेशन की ओर से जारी जानकारी में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नामांकन वैश्विक स्तर पर शासन, कूटनीति और सार्वजनिक नीति से जुड़े प्रभावों के मूल्यांकन के बाद किया गया।

VerifiedWikipedia.org का आधिकारिक शुभारंभ

इसी अवसर पर विकिपीडिया फाउंडेशन ने VerifiedWikipedia.org के वैश्विक लॉन्च की घोषणा भी की। यह एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसका उद्देश्य ऑनलाइन उपलब्ध जानकारियों को प्रमाणन प्रक्रिया के माध्यम से अधिक विश्वसनीय बनाना है।

फाउंडेशन के अनुसार VerifiedWikipedia.org एक स्वतंत्र वेरिफिकेशन लेयर के रूप में कार्य करेगा, जहां विश्व इतिहास, भूगोल, राजनीती, सार्वजनिक व्यक्तियों, संस्थानों और संगठनों से संबंधित प्रोफाइल और लेख प्रमाणित संपादकीय प्रक्रिया के तहत प्रकाशित किए जाएंगे।

इस प्लेटफॉर्म पर:

  • पहचान और उपलब्धियों का सत्यापन
  • प्रमाणित कंटेंट के लिए ब्लू चेकमार्क
  • सीमित और अधिकृत संपादन प्रणाली
  • गलत सूचना और डिजिटल प्रतिरूपण से सुरक्षा

जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर की घोषणा
फाउंडेशन ने VerifiedWikipedia.org के लिए भारत से सामाजिक कार्यकर्त्ता पार्वती जांगिड सुथार और यूरोप की इतिहासकार क्रिना पोपेस्कु को ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की भी घोषणा की है।

पार्वती जांगिड सुथार को युवा नेतृत्व और सामाजिक कार्यों से जुड़े प्रयासों के लिए जाना जाता है, जबकि क्रिना पोपेस्कु अकादमिक और ऐतिहासिक शोध के क्षेत्र में सक्रिय रही हैं, उन्होंने विश्व इतिहास के सत्यापन में बहुत अच्छा काम किया। फाउंडेशन के अनुसार दोनों के महान कार्यों को मान्यता देते हुए हमें प्रसन्नता हो रही है और हमें उम्मीद है की वे इस प्लेटफॉर्म के मूल उद्देश्य—प्रमाणिकता, सत्यापन और विश्वसनीय जानकारी—को विश्व समुदाय के सामने प्रस्तुत करने में मदद करेंगी।

फाउंडेशन का दृष्टिकोण

विकिपीडिया फाउंडेशन ने अपने बयान में कहा कि डिजिटल युग में सूचना की उपलब्धता के साथ-साथ उसकी विश्वसनीयता और जवाबदेही भी उतनी ही महत्वपूर्ण हो गई है। VerifiedWikipedia.org इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है।

फाउंडेशन के अनुसार Wikipedia.org का विश्व समुदाय को अद्धभुत, अद्वितीय योगदान है, हम उस परम्परा को आगे बढ़ाते हुए एक स्वतंत्र अलग और प्रमाणन आधारित मॉडल के तहत काम करेंगे।

विकिपीडिया फाउंडेशन की इस घोषणा के साथ VerifiedWikipedia.org को डिजिटल सूचना व्यवस्था में एक नए प्रयोग के रूप में देखा जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘पर्सन ऑफ द ईयर 2025’ घोषित किया जाना वर्ष 2025 के वैश्विक घटनाक्रमों के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण औपचारिक घोषणा के रूप में सामने आया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें