Rajasthan : कार में यूरिया की बोरियों में छिपाकर रखा था 150 किलो विस्फोटक, दो आरोपी गिरफ्तार

Rajasthan : राजस्थान के टोंक जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने एक मारुति सियाज कार से करीब 150 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया है, जिसे यूरिया की बोरियों में छिपाकर रखा गया था। इसके साथ ही पुलिस ने 200 विस्फोटक बैटरियां और 1100 मीटर लंबे सेफ्टी फ्यूज तार भी बरामद किए हैं।

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों, सुरेंद्र और सुरेंद्र मोची को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान राजस्थान के बूंदी जिले के रूप में हुई है। डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि ये आरोपी बूंदी से टोंक विस्फोटक सामग्री सप्लाई के लिए ले जा रहे थे।

मुनादी सूचना मिलने के बाद, बरोनी पुलिस स्टेशन के इलाके में एक खुफिया अभियान चलाया गया। पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोका और उसमें से करीब 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट, यूरिया की बोरियों में छिपाई गई थी। इसके अलावा, पुलिस ने 200 कारतूस और लगभग 1,100 मीटर लंबे सेफ्टी फ्यूज तार के छह बंडल भी जब्त किए। साथ ही, सामग्री ले जाने के लिए इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया गया।

डीएसपी मिश्रा ने कहा कि यह कार्रवाई खास खुफिया जानकारी के आधार पर की गई है। अभी जांच जारी है कि यह विस्फोटक सामग्री किस उद्देश्य से भेजी जा रही थी। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि यह खेप कहीं खनन या किसी और अवैध गतिविधि के लिए तो नहीं थी।

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके संबंधों, स्रोत, और संभावित उद्देश्यों का पता लगाने में लगी है। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि कहीं यह सामग्री किसी बड़ी आपराधिक योजना या आतंकी गतिविधियों में तो इस्तेमाल नहीं होनी थी।

यह भी पढ़े : साल 2025 में इन फिल्मों का रहा धमाल! एक ने थिएटर्स में खूब रुलाया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें