
- पुलिस चौकी से महज़ 30 मीटर दूर हुई वारदात, पुलिस महकमे में हड़कंप
Sitapur : बिसवां कोतवाली इलाके से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यह वारदात बिसवां देहात पुलिस चौकी से महज़ 30 मीटर की दूरी पर हुई, जहां एक गाँव की मासूम नाबालिग बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया है। और सबसे घिनौनी बात यह है कि इस अपराध का आरोप किसी और पर नहीं, बल्कि बालिका के सगे चाचा पर लगा है।
पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
आरोप है कि मंगलवार की शाम को आरोपी चाचा बालिका को बहला-फुसलाकर एक अर्ध-निर्मित आटा चक्की में ले गया और वहाँ उसके साथ दुष्कर्म किया। जब मासूम बेटी बदहवास हालत में घर पहुँची, तो उसकी हालत देखकर घर वाले घबरा गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, सूचना मिलते ही पुलिस का भारी-भरकम दल मौके पर पहुँच गया। इसमें प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मुकुल प्रकाश वर्मा, उप निरीक्षक सुधाकर सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक फूलचंद सरोज और उप निरीक्षक मनजीत सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
इसके साथ ही, घटना की गहनता से जाँच करने के लिए फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुँची और महत्वपूर्ण साक्ष्यों को जुटाया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और पाक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मासूम बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़े : चांदी में निवेश से पहले जान लें एक्सपर्ट्स की राय, 2026 में कैसी रहेगी चाल










