रामनगरी में प्राण प्रतिष्ठा के 2 वर्ष पूरे होने पर सीएम योगी ने कहा- ‘पूर्व सरकार ने अयोध्या को लहूलुहान किया’

Ayodhya : अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के पावन अवसर पर आयोजित भव्य उत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले अनेक वर्षों में अयोध्या को कई संघर्षों और दमन का सामना करना पड़ा है, लेकिन अब स्थिति बदली है। योगी ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने अयोध्या को लहूलुहान किया, उसकी धार्मिक आस्था और स्वाभिमान को चोट पहुंचाई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज लोग बिना किसी डर के ‘जय श्रीराम’ का उद्घोष कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले के दौर में, जब कोई भगवान श्रीराम का नाम लेता था या जय श्रीराम कहता था, तो उसे लाठियों और दमन का सामना करना पड़ता था। आज रामनगरी में बदलाव आया है, यहां की जनता अपने धार्मिक विश्वास और परंपराओं का गर्व से समर्थन कर रही है।

योगी ने कहा कि राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण और विकास के कई कार्य अयोध्या में हुए हैं, जिन्होंने इस पावन नगरी को नई पहचान दी है। उन्होंने कहा कि अब अयोध्या में हर कोई अपने धर्म और संस्कृति पर गर्व कर सकता है।

मुख्यमंत्री ने यह भी चेतावनी दी कि अयोध्या का विकास और उसकी गरिमा को बनाए रखने के लिए सभी को साथ आना होगा। उन्होंने कहा कि किसी को भी धार्मिक भावनाओं का अपमान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यह बयान खास तौर पर इस बात का प्रतीक है कि प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को फिर से उसकी धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान दिलाने के लिए कठोर कदम उठाए हैं। इस समारोह के दौरान, पूरे प्रदेश और देश के श्रद्धालु और नेता मौजूद रहे, जिन्होंने इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने में अपना योगदान दिया।

यह भी पढ़े : साल 2025 में इन फिल्मों का रहा धमाल! एक ने थिएटर्स में खूब रुलाया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें