2026 का सेंट्रल गवर्नमेंट हॉलिडे कैलेंडर जारी, कर्मचारियों को 17 गजेटेड समेत कई छुट्टियों की सौगात

नए साल से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। सरकार ने साल 2026 का सेंट्रल गवर्नमेंट हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में गजेटेड (Gazetted) और रिस्ट्रिक्टेड (Restricted) दोनों तरह की छुट्टियां शामिल की गई हैं, जिससे कर्मचारी अभी से अपने काम और छुट्टियों की बेहतर प्लानिंग कर सकेंगे।

साल 2026 का यह ऑफिशियल हॉलिडे कैलेंडर दो हिस्सों में बांटा गया है। गजेटेड हॉलिडे वे छुट्टियां होती हैं, जिन पर देशभर के सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय बंद रहते हैं। वहीं रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे ऐसी छुट्टियां होती हैं, जिन्हें कर्मचारी अपनी धार्मिक आस्था, परंपरा या व्यक्तिगत जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं।

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 2026 में कुल 17 गजेटेड छुट्टियां मिलेंगी। साल की शुरुआत 1 जनवरी को न्यू ईयर डे से होगी, जबकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा होली, ईद-उल-फितर, रामनवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा, बकरीद, मुहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, गांधी जयंती, दशहरा, दिवाली, गुरु नानक जयंती और क्रिसमस जैसी प्रमुख छुट्टियां भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

गजेटेड छुट्टियों के साथ-साथ रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे की सूची भी जारी की गई है। इसमें मकर संक्रांति/पोंगल, बसंत पंचमी, मजदूर दिवस, मुहर्रम, रक्षा बंधन, गणेश चतुर्थी और ओणम जैसे त्योहार शामिल हैं। विभागीय नियमों के अनुसार कर्मचारी इन छुट्टियों में से कुछ का चयन कर सकते हैं, जिससे विभिन्न धर्म और संस्कृतियों से जुड़े कर्मचारियों को सुविधा मिल सके।

छात्रों, अभिभावकों और प्राइवेट सेक्टर में काम करने वालों के लिए यह जानना जरूरी है कि बैंक छुट्टियां आरबीआई और राज्य सरकारों की अलग-अलग सूचियों के आधार पर तय होती हैं। इसलिए हर राज्य और शहर में बैंक हॉलिडे अलग हो सकते हैं। स्कूल और कॉलेज भी अक्सर स्थानीय त्योहारों के अनुसार छुट्टियों में बदलाव करते हैं, जबकि प्राइवेट कंपनियां आमतौर पर राष्ट्रीय छुट्टियों के साथ वैकल्पिक अवकाश की व्यवस्था करती हैं।

कुल मिलाकर, 2026 का यह हॉलिडे कैलेंडर सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत और खुशखबरी लेकर आया है, जिससे वे समय रहते अपने काम, यात्रा और पारिवारिक कार्यक्रमों की योजना बना सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें