टैक्सी ड्राइवर्स के लिए खुशखबरी! Hyundai की 2 नई कारें लॉन्च, सिर्फ 47 पैसे में चलेगी 1 km

हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में कमर्शियल मोबिलिटी सेगमेंट में आधिकारिक तौर पर एंट्री कर ली है। कंपनी ने अपनी नई Prime टैक्सी रेंज लॉन्च की है, जिसमें दो मॉडल शामिल हैं—Prime HB हैचबैक, जो ग्रैंड i10 निओस पर आधारित है, और Prime SD सेडान, जो ऑरा मॉडल पर तैयार की गई है। इस लॉन्च के साथ हुंडई ने टैक्सी और फ्लीट सेगमेंट में अपनी मौजूदगी मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

कीमत की बात करें तो Hyundai Prime HB की एक्स-शोरूम कीमत 5,99,900 रुपये, जबकि Prime SD की कीमत 6,89,900 रुपये रखी गई है। Prime टैक्सी रेंज की बुकिंग देशभर में शुरू हो चुकी है, जिसे सिर्फ 5,000 रुपये में कराया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी आसान फाइनेंस विकल्प भी दे रही है, जिसमें 72 महीने तक की ईएमआई सुविधा शामिल है।

हुंडई का दावा है कि ये गाड़ियां खास तौर पर ज्यादा चलने, कम मेंटेनेंस और कम खर्च को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई हैं। इंजन की बात करें तो दोनों मॉडल में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड CNG का विकल्प दिया गया है। माइलेज के मामले में Prime SD 28.40 किमी/किलो और Prime HB 27.32 किमी/किलो का माइलेज देती है। कंपनी के अनुसार, इन कारों का रनिंग कॉस्ट करीब 47 पैसे प्रति किलोमीटर तक आ सकता है।

वारंटी के मोर्चे पर भी हुंडई ने खास ध्यान दिया है। कंपनी चौथे और पांचवें साल तक या 1.8 लाख किलोमीटर तक की एक्सटेंडेड वारंटी दे रही है, जिससे टैक्सी ऑपरेटर्स को लंबी अवधि में राहत मिलेगी।

फीचर्स की बात करें तो Prime टैक्सी रेंज में छह एयरबैग, रियर एसी वेंट्स, ORVMs, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, फ्रंट रो फास्ट USB टाइप-C चार्जर, आगे-पीछे पावर विंडो, रियर डीफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट सीट बेल्ट और स्टॉप सिग्नल जैसे सेफ्टी और कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं।

इसके अलावा, हुंडई Prime टैक्सी रेंज के साथ कई वैकल्पिक एक्सेसरीज़ भी उपलब्ध करा रही है, जिनमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, रियर कैमरा, तीन साल की वारंटी और चार पैनिक बटन वाला व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस शामिल है। ये कारें टाइफून सिल्वर, एटलस व्हाइट और एबिस ब्लैक—इन तीन रंगों में उपलब्ध हैं।

लॉन्च के मौके पर हुंडई मोटर इंडिया के एमडी और सीईओ (डिज़ाइनेट) तरुण गर्ग ने कहा कि Prime HB और Prime SD के साथ कंपनी कमर्शियल सेगमेंट में कदम रख रही है। ये गाड़ियां भरोसेमंद, टिकाऊ और बेहतर कमाई के लिए तैयार की गई हैं। कम मेंटेनेंस, ज्यादा रनिंग क्षमता और कम खर्च को ध्यान में रखकर इन्हें डिजाइन किया गया है। साथ ही, हुंडई का मजबूत सर्विस नेटवर्क, बेहतर वारंटी और आसान फाइनेंस विकल्प टैक्सी चालकों के लिए फायदेमंद साबित होंगे, जबकि यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक सफर मिलेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें