पति ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, लिखा- ‘साहब! बड़े अफसर ने मेरी पत्नी को…’, अब DM परेशान

Prayagraj : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे जिले और विभाग में हड़कंप मचा दिया है। प्रयागराज के आबकारी विभाग में तैनात महिला सिपाही के पति ने 19 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपने परिवार और जीवन को बचाने की गुहार लगाई है।

महिला सिपाही प्रयागराज के आबकारी मुख्यालय में कार्यरत हैं। उनके पति का आरोप है कि विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पद, पैसा और सत्ता का लालच देकर उसकी पत्नी का शोषण किया है। पति का दावा है कि दोनों के बीच अनैतिक संबंध बन चुके हैं और यह बात विभाग के उच्चाधिकारियों को भी पता है।

पत्र में पति ने लिखा है कि इस स्थिति से उनके परिवार का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्होंने इस मामले की शिकायत विभाग के उच्चाधिकारियों से करने की कोशिश की, तो उन्हें मिलने नहीं दिया गया और धमकियां भी दी गईं।

पति का आरोप है कि संबंधित वरिष्ठ अधिकारी ने उसे जान से मारने की धमकी दी है, जिससे उनके परिवार में डर का माहौल व्याप्त हो गया है। पति ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि उसकी बात नहीं मानी गई, तो वह आत्महत्या कर लेगा।

मामले के प्रकाश में आने के बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। एडीएम सिटी सत्यम मिश्र को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

सूत्रों के अनुसार, प्रशासन ने दोनों कर्मचारियों को अलग-अलग जिलों में 500 किलोमीटर दूर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है ताकि दोनों के बीच की स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके।

यह भी पढ़े : हमारे बच्चों पर बम गिराएं जा रहें… भारत अब चुप क्यों? रूसी हमले पर जेलेंस्की ने सभी देशों से मांगा जवाब

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें