
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली शहर में चारों तरफ पुलिस की टीमों को तैनात कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि नए साल के जश्न में कोई अप्रिया घटना ना हो जाए, इसलिए दिल्ली पुलिस की टीम द्वारा चप्पे-चप्पे पर निगरानी कर प्रत्येक वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बता दें कि बाहरी दिल्ली जिला के डीसीपी सचिन शर्मा द्वारा एक स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नए साल के जश्न के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, अवैध शराब की तस्करी और किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति को समय रहते नियंत्रित करना है। बता दें कि दिल्ली पुलिस द्वारा प्रमुख सड़कों, बॉर्डर एरिया, मार्केट, मेट्रो स्टेशनों और संवेदनशील इलाकों में प्रत्येक वाहनों की तलाशी ली जा रही है। बता दें कि दिल्ली पुलिस टीम द्वारा देर शाम से शुरुआत कर पूरी रातों को वाहनों की चेकिंग की जाएगी, क्योंकि रात के अंधेरे में वाहन चालक शराब पीकर सड़को पर दौड़ पड़ते हैं। साथ ही रात के अंधेरे में शराब की तस्करी का कारोबार भी धड़ल्ले से जारी रहता है। इन तस्करों और शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की रफ़्तार पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। दिल्ली पुलिस की टीम शराब का सेवन करने वाले लोगों की पहचान कर रही है, ताकि नए साल के जश्न में शराब का सेवन करने वाले लोगों का जश्न भंग कर सके, क्योंकि रात के समय में शराब पीकर वाहन चालक सड़को पर हुड़दंगिया आतंक मचाना शुरू कर देते हैं।ऐसे शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली पुलिस के प्रत्येक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी छोटी सूचना को अनदेखी न करें, सभी सूचनाओं को गंभीरता से लिया जाए,
साथ ही शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए अमन कमेटी के सदस्यों के साथ लगातार बैठकें की जा रही हैं, ताकि समाज के हर वर्ग का सहयोग मिल सके, ताकि किसी भी अफवाह या विवाद की स्थिति को रोका जा सके, बाहरी जिला के डीसीपी सचिन शर्मा ने कहा कि हर स्थानों पर चेक पोस्ट के माध्यम से वाहनों की जांच की जा रही है, ताकि शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही हुड़दंग करने वालों पर नजर भी रखी जा रही है। इसी क्रम में आपात स्थिति पर 112 ओर पीसीआर वैन को भी लगाया गया है। दिल्ली पुलिस द्वारा स्पेशल चेकिंग अभियान नए साल को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। दिल्ली पुलिस की टीम आम नागरिकों से भी अपील कर रही है कि वे नियमों का पालन करें और शराब पीकर वाहन न चलाएं, साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
ये भी पढे़ – उत्तराखंड के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को नए साल पर पदोन्नति का तोहफा















