Hathras : शीतलहर के बीच डीएम अतुल वत्स का रात्रिकालीन निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

भास्कर ब्यूरो

Hathras : जनपद में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर के मद्देनज़र जिलाधिकारी अतुल वत्स ने देर रात्रि शहर के प्रमुख चौराहों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने तालाब चौराहा, सासनी गेट चौराहा, कमला बाजार, रेलवे स्टेशन सहित कई स्थानों पर पहुंचकर अलाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आम नागरिकों और राहगीरों से बातचीत कर अलाव की नियमितता और प्रभावशीलता की जानकारी ली।

लोगों ने बताया कि संबंधित स्थलों पर अलाव नियमित रूप से जलाए जा रहे हैं, जिससे ठंड से राहत मिल रही है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठंड से बचाव के सभी इंतजाम लगातार बनाए रखें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें