
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए फोरेंसिक साइंस के क्षेत्र में करियर बनाने का शानदार मौका आया है। राज्य की फोरेंसिक साइंस लैब में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिससे इस क्षेत्र में पढ़ाई कर चुके उम्मीदवारों को सीधी सरकारी नौकरी पाने का अवसर मिलेगा।
इस भर्ती के तहत कुल 28 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह मौका खास तौर पर उन अभ्यर्थियों के लिए है, जिन्होंने फोरेंसिक साइंस, बायोलॉजी, केमिस्ट्री या डीएनए साइंस से पढ़ाई की है और सरकारी सेवा में जाना चाहते हैं।
भर्ती में सीनियर साइंटिस्ट, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत सेरोलॉजी, नारकोटिक्स और बायोलॉजी/केमिस्ट्री विभागों के पद शामिल हैं। अलग-अलग विभागों में विशेषज्ञता रखने वाले उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट का लाभ मिलेगा।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन या पीएचडी डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही फोरेंसिक या संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव होना भी जरूरी है।
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का मूल्यांकन उनकी शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयन से पहले सभी दस्तावेजों का सत्यापन भी किया जाएगा।
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए 400 रुपये निर्धारित किया गया है।
इच्छुक अभ्यर्थी RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा करें। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।















