बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या, बंदूक तानकर बोला- गोली मार दूंगा, फिर कर दिया फायर

Bangladesh Hindu Murder : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा घटना मयमनसिंह जिले की है, जहां ग्रामीण अर्धसैनिक बल के सदस्य बृजेंद्र बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि नोमान मियां नामक साथी ने ही उन्हें गोली मारी है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी जिले में कुछ दिनों पहले दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी और उनके शव को पेड़ से बांधकर जला दिया गया था।

पैरामिलिट्री फोर्स के सदस्य थे बजेंद्र बिस्वास

बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, 40 वर्षीय बजेंद्र बिस्वास घटना के समय सुल्ताना स्वेटर्स लिमिटेड फैक्ट्री के अंदर मौजूद थे। यह फैक्ट्री भालुका उपजिला के मेहराबारी इलाके में स्थित है। घटना सोमवार शाम करीब 6:30 बजे की है, जब फैक्ट्री में सुरक्षा के लिए 20 अंसार सदस्य तैनात किए गए थे।

साथी ने ही तोड़ा विश्वास, ले ली जान

चश्मदीदों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त आरोपी नोमान मियां और बजेंद्र बिस्वास एक साथ बैठे थे। इसी दौरान अचानक नोमान ने अपनी गन से बजेंद्र पर फायरिंग कर दी। गोली उनकी बाईं जांघ पर लगी, जिससे भारी खून बहने लगा। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बजेंद्र बिस्वास का जन्म सिलहट के सदर उपजिला के कादिरपुर गांव में हुआ था। आरोपी नोमान मियां सुनामगंज जिले के ताहिरपुर थाना क्षेत्र का निवासी है।

गोली मारने की धमकी दी और ट्रिगर दबाया

बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, अंसार के एक सदस्य एपीसी मोहम्मद अजहर अली का दावा है कि घटना के समय कमरे में कोई विवाद नहीं चल रहा था। उनके अनुसार, नोमान और बजेंद्र उस समय एक कमरे में साथ बैठे हुए थे। अचानक नोमान ने अपनी शॉटगन बजेंद्र की जांघ पर तानी और चिल्लाकर कहा, “मैं गोली मार दूंगा।” इसके तुरंत बाद उसने ट्रिगर दबा दिया और वहां से भाग गया। बजेंद्र के साथियों का कहना है कि पहले से नोमान के साथ कोई झगड़ा या बहस नहीं हुई थी।

अल्पसंख्यकों में फैल रहा डर

बता दें कि अंसार एक अर्धसैनिक बल है, जो मुख्य रूप से गांवों और फैक्ट्रियों की सुरक्षा का जिम्मा संभालता है। इस हिंसक घटना ने अल्पसंख्यक समुदाय के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया है। यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब बांग्लादेश में कट्टरपंथी ताकतें हावी हैं और हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है। पुलिस जांच कर रही है कि क्या यह घटना आपसी रंजिश का परिणाम है या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश छुपी है।

यह भी पढ़े : Chamoli Accident : विष्णुगढ़ जल विद्युत परियोजना में लोको ट्रेनों की टक्कर, 60 लोग घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें