
सुलतानपुर : सुलतानपुर में एक छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। मृतका के शरीर पर उसकी कुर्ती उल्टी मिलने से तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कूरेभार थाना से कुछ दूरी पर एक तेरह वर्षीय किशोरी अपने दादा के साथ रहती थी। पांच भाई-बहनाें में वह तीसरे नंबर की और कक्षा नाै में पढ़ती थी। परिजनाे का आराेप है कि मंगलवार को जब वो घर में अकेली थी, तभी गांव का एक शराबी युवक घर में घुस आया। उसने लड़की का शारीरिक उत्पीड़न किया। किशोरी ने विरोध किया तो उसने धारदार हथियार से उसका गला रेता और फरार हो गया। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर किशोरी को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आराेप है कि किशोरी ने पास पड़े कागज़ के टुकड़े पर आरोपित का नाम लिखा है।
कूरेभार थानाध्यक्ष विजयंत मिश्रा ने बताया कि पंचायत नामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम भेजा गया है। परिवार से तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। परिवार वालों ने विनीत नाम के युवक पर आरोप लगाया है, जिसकी तलाश की जा रही है ।










