
बांदा : पैलानी तहसील क्षेत्र के ग्राम खरेई के मजरा उसरा डेरा में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। खपटिहा कलां से मिट्टी लेकर घर लौट रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की वाहन पलटने से मौके पर ही हुई मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
राहगीरों ने दुर्घटना देखकर परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने आरोप लगाया कि खपटिहा कलां के काली देवी मंदिर के पास चल रहे मिट्टी के कार्य से लौटते समय साड़ी खदान संख्या-77 से जुड़े एक ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मारी, जिससे यह हादसा हुआ। मृतक के बड़े भाई फूलचंद निषाद ने तहसीलदार से मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि जब तक मुआवजा नहीं दिया जाएगा, तब तक शव सड़क से नहीं उठने दिया जाएगा। मंगलवार सुबह करीब 8 बजे से ग्रामीणों ने सड़क जाम करने की चेतावनी दी थी। हालांकि सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजेश कुमार वर्मा, चौकी इंचार्ज हरिशरण सिंह तथा तहसीलदार राधेश्याम सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की।
आश्वासन के बाद परिजन माने। थाना प्रभारी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप प्रथम दृष्टया निराधार प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार राधेश्याम सिंह ने आश्वासन दिया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान कराई जाएगी।










