
- बैंक कर्मियों ने पंजाब नेशनल बैंक शाखा के बाहर की नारेबाजी
- आईबीए की उदासीनता पर बैंक कर्मियों ने जताई नाराजगी
Banda : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंककर्मियों ने पंजाब नेशनल बैंक शाखा के सामने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। आईबीए की उदासीनता पर बैंककर्मियों ने नाराजगी जताते हुए सप्ताह में पांच दिवसीय बैंकिंग की शुरुआत की मांग की।
पांच दिवसीय बैंकिंग की मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले बैंकिंग सेक्टर से जुड़े सभी संगठनों के कर्मचारियों ने मंगलवार को शाम यूपीबीईयू जिला मंत्री रावेंद्र कुमार शुक्ला की अगुवाई में शहर के छावनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक मुख्य शाखा के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कर्मियों ने कहा कि पांच दिवसीय बैंकिंग के संदर्भ में आईबीए के साथ आपसी सहमति व सुझाव के वावजूद भी लागू नहीं किया जाना चिंता का विषय है। जबकि, अन्य वित्तीय संस्थानों में यह पहले से लागू हो चुका है। उन्होंने कहा कि वित्तीय विभाग के रिजर्व बैंक, नाबार्ड, सेबी, बीमा, स्टॉक एक्सचेंज के अलावे वित्त विभाग आईटी सेक्टर आदि पांच दिवसीय सप्ताह का प्रावधान है। चेतावनी दी कि सरकार के रुख में परिवर्तन न होने की दशा में बैंक के सभी कर्मचारी जनवरी के तीसरे सप्ताह में राष्ट्रव्यापी हड़ताल को मजबूर होंगे।
केंद्र सरकार एवं इंडियन बैंक एसोसिएसन से इस दिशा में पहल की मांग की। यह चेतावनी भी दी कि यदि हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो आने वाले दिनों में तेज आंदोलन करेंगे। इस मौके पर नरेंद्र कश्यप, शशिकांत गुप्ता, आसिफ नजमी, अरुण अंबेडकर, नीरज तिवारी, नवल, दीपक गुप्ता, जितेंद्र सागर, पराग वर्मा, शिवानी गुप्ता, नैना पवार, मनीषा, संतोष सविता, जीतेंद्र, अजीत, चुन्नूलाल, महेश चौरसिया, दिलशाद, अजीत, कमल, गोविंद, विनय सिंह, बालेंद्र सिंह, आनंद सिंह आदि उपस्थित रहे।










