जो बच्चा होटल में धोता था झूठे बर्तन, आज वो बॉलीवुड में सुपरस्टार नंबर वन

हम ऐसे दौर में है जहाँ पर कुछ भी कहना या फिर न कहना तो बेमानी ही होगी क्योंकि फ़िल्मी दुनिया में ज्यादातर लोग तो फ़िल्मी घरानों से ही आते है, इस बात में कोई भी शक नही है लेकिन बात करे अगर पहले के वक्त की तो हर दौर ऐसा ही नही था. कभी वो भी वक्त था जब लोग गरीबी से ऊपर उठकर के आगे जाते थे और ये अपने आप में गजब ही कहा जा सकता था लेकिन टाइम बदला और बदलते हुए टाइम ने काफी कुछ मानो बदलकर के ही रख दिया. आज हम आपको बता रहे है अक्षय कुमार के बारे में जिनका नाम तो आपने भी खूब सुन रखा होगा.

अक्षय कुमार अपने आप में काफी बड़े सुपरस्टार है इस बात में तो कोई भी शक नही है लेकिन ये बात कम ही लोग जानते है अक्षय पहले बेंकोक गये थे और वहाँ से मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेकर के आये लेकिन वापिस भारत आने परकुछ ख़ास काम न मिलने पर उन्होंने एक होटल में वेटर और बाकी तमाम काम किये.

उन्हें लगा बस यही अब जिन्दगी बच गयी है लेकिन तभी उन्हें छोटे मोटे रोल्स की आगवानी दिखने लगी जिसे अक्षय ने छोड़ा नही और आज की तारीख में आप अक्षय कुमार को अगर देखे तो वो बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके है. अक्षय ने शुरू में ही बॉलीवुड में आते ही धूम मचा दी थी और इसके बाद में अक्षय के पास फिल्मो के बड़े बड़े ऑफर आने लगे और आज तो वो बॉलीवुड की टॉप क्लास स्टार कास्ट में शुमार किये जाते है.

उनके पास में बहुत कुछ है और अक्षय आज तो नेशनलिस्ट के तौर पर भी मशहूर हो चुके है जिसके चलते उनके सोशल मीडिया से लेकर उनके हर जगह पर काफी सारे फोलोवर है और ये बात उन्हें और भी बड़ा बना देती है क्योंकि उनकी आवाज पर पूरा यूथ खड़ा हो सकता है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें