
Jalaun : जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देशानुसार उरई शहर के प्रमुख चौराहों में से एक चौरसी मोड़ पर आज अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु सघन अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा ने किया। इस दौरान पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा नगर पालिका परिषद की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद रही। संयुक्त टीम द्वारा सड़क मार्ग पर किए गए अस्थायी व स्थायी अवैध कब्जों, ठेलों एवं अन्य अवरोधों को हटवाया गया, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो रही थी। अतिक्रमण हटने के पश्चात चौरसी मोड़ पर वाहनों की आवाजाही सुचारू हुई तथा आमजन को राहत मिली।
प्रशासन द्वारा संबंधित दुकानदारों व अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि भविष्य में सड़क अथवा फुटपाथ पर पुनः अतिक्रमण पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि शहर को जाम मुक्त बनाने तथा आम नागरिकों की सुविधा के दृष्टिगत इस प्रकार के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।
प्रशासन की इस कार्रवाई से आमजन में सकारात्मक संदेश गया है।










