Bahraich : नानपारा में एसडीएम की सख्ती, सरकारी जमीन से अवैध निर्माण ध्वस्त

  • सरकारी भूमि पर बने पक्के निर्माण को कराया गया ध्वस्त
  • एसडीएम के नेतृत्व में अवैध कब्जा हुआ जमींदोज

Bahraich : नानपारा तहसील क्षेत्रांतर्गत ग्राम कगार स्थित गाटा संख्या 603, रकबा 0.0024 हे., जो राजस्व अभिलेखों में खाद के गड्ढे के नाम दर्ज है, पर अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई। उक्त सरकारी भूमि पर रात में पक्का निर्माण करके मेहमान सिंह, ध्रुव सिंह, सर्वजीत सिंह, बघेल सिंह पुत्रगण ननकऊ सिंह द्वारा दीवार खड़ी कर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया गया था।

उप जिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी के निर्देश पर संबंधित राजस्व निरीक्षक व क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पक्के निर्माण को नियमों के तहत ध्वस्त करा दिया गया। सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में बेचैनी बढ़ गई है।

तहसील प्रशासन की सख्त कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश क्षेत्र में गया है कि सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसडीएम नानपारा द्वारा लगातार सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाए जाने से क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों में भय का माहौल है। साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया है कि अब प्रशासन अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है।

तहसील प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी भूमि, तालाब, चकरोड एवं सार्वजनिक संपत्तियों पर किए गए सभी अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध आगे भी अभियान जारी रहेगा। सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें