
Jalaun : जालौन कालपी तहसीलदार नायब तहसीलदार उपस्थित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं लेखपालों की मौजूदगी में साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई। मंगलवार के दिन तहसील कालपी सभागार में आयोजित लेखपाल की साप्ताहिक बैठक पर अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने मौजूद लेखपालों को निर्देश देते हुए कहा कि इस समय भीषण सर्दी का प्रकोप चल रहा है सभी लेखपाल तहसील से निर्धारित कंबल प्राप्त कर जो गांव में बेसहारा गरीब लोग हो ऐसे लोगों को कंबल वितरण कंबल प्राप्त करने की रसीद तहसील की पटल में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए उन्होंने जिन लेखपालों के पास विरासतन लंबित चल रही है।
ऐसे कार्यों को तत्काल पूरा कर नाम दर्ज कर पीड़ित को खतौनी उपलब्ध करा साथ में उन्होंने सभी लेखपाल अपने-अपने ग्रामों में बिंदु बार जांच कर ले यदि कोई भी व्यक्ति सरकारी जमीन को अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं ऐसे आतिक्रमण धारिओ के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि दिए गए कार्यों में जिस लेखपाल ने लापरवाही की ऐसे लेखपाल को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा तहसीलदार अभिनव तिवारी ने मौजूद लेखपालों से कहा कि जिन लेखपालों के पास आइजीआरएस एवं शिकायतें लंबित चल रही है उन शिकायतों को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए साथ में उन्होंने कहा कि जिन लेखपालों के पास हदबंदी एवं कुरा बटवारा आदि अदालतों की फाइलें जो लंबित चल रही है उन फाइलों में समय से अपनी रिपोर्ट लगाकर संबंधित अदालत की पटल में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा की साप्ताहिक बैठकों में जो भी निर्देश दिए जाते हैं।
सभी लेखपाल अपने दायित्वों के प्रति खरे उतरने के निर्देश दिए मौके में नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला राजस्व निरीक्षक कुंवर हरेंद्र सिंह राजस्व निरीक्षक प्रमोद द्विवेदी राजस्व निरीक्षक सुरेश सदर लेखपाल जितेंद्र सिंह लेखपालों में जयपाल सिंह छविनाथ सिंह पाल विभा जितेंद्र वर्मा राघवेंद्र निरंजन प्रशांत गौतम शिवमंगल पाठक राहुल अभिषेक सुमित यादव पल्लवी श्रीवास्तव एसके महान आदि लोग मौजूद थे।










