
नैनीताल : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टीसी ने जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों को पर्यटन स्थलों, बैरियरों, मोबाइल ड्यूटी, संकरे मार्ग और यातायात दबाव वाले बिंदुओं पर व्यापक सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
एसएसपी ने पुलिस कर्मियों के लिए सख्त आदेश जारी करते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान नशे का सेवन, लापरवाही या अनुशासनहीनता पाए जाने पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जश्न के दौरान हुड़दंग, खुलेआम मद्यपान, सड़क पर आक्रामक व्यवहार, शस्त्र प्रदर्शन या कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सीमावर्ती बैरियरों और पिकेटों पर सघन जांच, प्रमुख पर्यटन स्थलों पर खोजी कुत्ता दल और विशेष सुरक्षा दल की तैनाती, शटल सेवा व पार्किंग व्यवस्था का समुचित प्रबंधन, संकरे मार्गों और मार्ग परिवर्तन बिंदुओं पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती तथा ड्रोन के माध्यम से निगरानी के निर्देश भी दिए गए। जिला एवं नगर नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे निगरानी करेंगे और मोबाइल दल किसी भी घटना पर तत्काल कार्रवाई करेंगे।
वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध
नववर्ष के अवसर पर जनपद में भारी वाहनों के प्रवेश पर आवश्यक सेवाओं को छोड़कर प्रतिबंध लागू किया गया है। यह प्रतिबंध सीमावर्ती गड़प्पू, प्रतापपुर, हल्दुवा, खैरना, क्वारब, सुभाषनगर, एमवीआर गेट और टांडा बैरियरों पर लागू रहेगा।
नैनीताल में विशेष प्रबंध
सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और पर्यटकों से कानून का पालन करने की अपील की गई है। नगर की माल रोड को रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है और संगीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था भी की जा रही है।
कुमाऊं मंडल के आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने पुलिस, राजस्व, परिवहन और आबकारी विभाग को संयुक्त रूप से सघन वाहन जांच अभियान, मद्यपान कर वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई, मार्गों से खड़े वाहनों को हटाने, आयोजनों के स्थलों पर अग्नि सुरक्षा और पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नववर्ष के दौरान आमजन और पर्यटकों की सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित की जाएगी।















