Etah : प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के संबंध में कार्यशाला आयोजित, नागरिकों को सोलर रूफटॉप लगाने के लिए किया प्रोत्साहित

Etah : डीएम प्रेमरंजन सिंह के निर्देशों के क्रम में एनआईसी सभागार में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सोलर रूफटॉप प्लांट स्थापित किए जाने के उद्देश्य से नेडा विभाग द्वारा एक कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला में एटा कलेक्ट्रेट के समस्त कार्मिकों के साथ-साथ योजना से संबद्ध वेंडर भी उपस्थित रहे। एसडीएम/प्रभारी नेडा पीयूष रावत द्वारा सोलर रूफटॉप प्लांट लगाए जाने की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में उपस्थित जनों को अवगत कराया गया तथा योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा गया कि पीएम सूर्य घर योजना स्वच्छ एवं अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें 3 किलोवाट तक के कनेक्शन पर 1,08,000 रुपये की सब्सिडी लाभार्थी को प्रदान की जा रही है। 72,000 रुपये की जो लागत लाभार्थी द्वारा वहन की जा रही है, वह मात्र डेढ़ से दो वर्ष में बिजली बिल में बचत के रूप में प्राप्त हो जाती है।

कार्यशाला के दौरान वेंडर द्वारा प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया तथा सोलर प्लांट स्थापना पर प्राप्त होने वाली अनुदान राशि, विद्युत बिल में बचत एवं राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित कार्मिकों को योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराने हेतु प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर कार्यशाला का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छ ऊर्जा की ओर प्रेरित करना तथा प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से जोड़कर विद्युत व्यय में कमी लाना रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें