
भास्कर ब्यूरो
Hathras : जिले के हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा मेंडू में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। नगला भट्टा के पास खेल रहे 10 वर्षीय बच्चे की हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे के समय जमीन पर पड़ी टूटी हुई हाईटेंशन तार में करंट प्रवाहित हो रहा था।
प्रेमपाल का पुत्र विशाल अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था, तभी अनजाने में उसका संपर्क बिजली की तार से हो गया। करंट लगते ही वह गंभीर रूप से झुलस गया, जबकि उसके साथ खेल रहे अन्य बच्चे बाल-बाल बच गए।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग एकत्र हो गए। परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जिला अस्पताल में बच्चे का उपचार जारी है।










