
वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से होने जा रही है, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही कुछ टीमों को बड़े झटके लगे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें अपनी अहम विदेशी खिलाड़ियों के बिना मैदान में उतरेंगी। RCB की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी और दिल्ली कैपिटल्स की अनुभवी खिलाड़ी एनाबेल सदरलैंड ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए आगामी सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है।
इन दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद फ्रेंचाइजियों ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है। RCB ने एलिस पेरी की जगह सायली सतघरे को टीम में शामिल किया है। सायली को 30 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा गया है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने एनाबेल सदरलैंड के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर अलाना किंग को टीम में जोड़ा है। अलाना किंग इससे पहले WPL में यूपी वॉरियर्स के लिए खेल चुकी हैं और अपने T20I करियर में 27 मैचों में 27 विकेट ले चुकी हैं। DC ने उन्हें 60 लाख रुपये में साइन किया है।
इसी बीच यूपी वॉरियर्स की टीम को भी बड़ा झटका लगा है। टीम की लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर तारा नॉरिस WPL 2026 में नहीं खेल पाएंगी। दरअसल, उन्हें 18 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक नेपाल में होने वाले ICC महिला T20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए USA की राष्ट्रीय टीम में चुना गया है। इसी वजह से वह WPL से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह यूपी वॉरियर्स ने अनकैप्ड ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर चार्ली नॉट को 10 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है।
एलिस पेरी के बाहर होने से RCB को सबसे ज्यादा नुकसान माना जा रहा है। पेरी अब तक WPL के तीनों सीजन में RCB का अहम हिस्सा रही हैं। उन्होंने 25 मैचों में 64.80 के शानदार औसत से 972 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में भी 14 विकेट झटके हैं। ऐसे में WPL 2026 में RCB को उनकी कमी जरूर खलेगी।















