Lucknow : नहर के किनारे मिला गुमशुदा युवक का शव

Lucknow : मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को नहर किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक की पहचान गुमशुदा युवक के रूप में हुई है।

मोहनलालगंज थाना प्रभारी दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को थाना मोहनलालगंज क्षेत्र अंतर्गत मऊ नहर के किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का शव पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारीगण भी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का परीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य संकलित किए।

थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान जेल रोड, मऊ निवासी अलमास (20) के रूप में हुई है। मृतक के पिता ने उसकी गुमशुदगी थाना में दर्ज करायी थी। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर उपस्थित हुए। शव के संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें