Bijnor : बाहर से धार्मिक प्रचार के लिए आने वाली जमातों पर रोक से मौलाना परेशान, एसपी से की भेंट

Bijnor : उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में बाहर से आने वाली जमातों पर पुलिस प्रशासन द्वारा लगाई गई रोक के मामले में आज मुस्लिम धर्म गुरुओं तथा उलेमाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी ग्रामीण से बात की तथा रोक के मामले में समाधान की मांग की गई।

दरअसल जमीयत उलेमा ए हिंद और जमात के पदाधिकारी सहित मुस्लिम समाज के कई उलेमा पुलिस द्वारा धार्मिक प्रचार के लिए आ रही जमातों पर रोक लगाने के मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे, जहां पुलिस अधीक्षक ने उन्हें एसपी ग्रामीण से मुलाकात करने को कहा इसके बाद सभी प्रतिनिधियों ने एसपी ग्रामीण से भेंट करके बताया कि बाहर से प्रचार के लिए आने वाली जमातों को पुलिस द्वारा रोका जा रहा है।

मुफ्ती ओवैस अकरम के अनुसार एसपी ग्रामीण ने उनकी बात काफी गंभीरता से सुनी और कुछ निर्देश भी जारी किए इन निर्देशों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने जमात में शामिल लोगों का पूरा रजिस्टर बनाएं रखने रिकॉर्ड दर्ज करने जैसे उपाय शामिल है | एसपी ग्रामीण ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया वह शीघ्र ही जिला प्रशासन तथा पुलिस अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक करके इस मामले में अंतिम निर्णय भी लेंगे।

मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में नगीना शहर के इमाम मुफ्ती ओवेश अकरम, मुफ्ती शमसुद्दीन,मुफ्ती गुल सिताब एडवोकेट, झालू के पूर्व चेयरमैन शहजाद अहमद मुफ्ती अरशद, असलम राशिद ,मुफ्ती वसीम ,मुफ्ती फैजान मंडावर और दानिश चौधरी सहित कई लोग शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें