Yamunanagar : कोहरे में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मजदूर की मौत

यमुनानगर: यमुनानगर जिले में घने कोहरे के चलते सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में यमुनानगर–कुरुक्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग पर दामला के समीप एक दर्दनाक हादसे में बिहार से काम की तलाश में आए युवक की जान चली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शून्य दृश्यता के कारण तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल जा रहे युवक को कुचल दिया। मृतक की पहचान 32 वर्षीय बाबू लाल निवासी गांव फतुआ, जिला पटना (बिहार) के रूप में हुई है। बाबू लाल चार बच्चों का पिता था।

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई लालू की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में लालू ने बताया कि वह और उसका भाई बाबू लाल 25 दिसंबर को बिहार से रोजगार की तलाश में यमुनानगर आए थे। बीते कुछ दिनों से दोनों अलग-अलग फैक्ट्रियों में काम की खोज कर रहे थे। मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बाबू लाल अपने साथी मनोज के साथ दामला की मुख्य सड़क से पैदल गुजर रहा था। उस समय क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाबू लाल को टक्कर मार दी और चालक बिना रुके फरार हो गया। हादसा इतना भीषण था कि बाबू लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी मनोज के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना सदर पुलिस प्रभारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें