
नई दिल्ली। दिल्ली के बिंदापुर इलाके में एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। बता दें कि भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त हुए एक (62) वर्षीय वरिष्ठ अधिकारी की बहू ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस हत्या की मुख्य वजह संपत्ति विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस संबंध में द्वारका जिले के डीसीपी अंकित ने कहा कि 2 दिन पहले बिंदापुर के मनसा राम पार्क इलाके से एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति के बेहोश पड़े होने की सूचना दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, जहां छत पर एक बुजुर्ग व्यक्ति बेसुध हालत में पड़े मिले। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर ली है, जिसकी पहचान भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त नरेश कुमार के रूप में हुई, डीसीपी ने कहा कि पुलिस टीम द्वारा युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की बहू गीता ने पुलिस को बताया कि उसके ससुर को पीटा गया था, जिसके बाद वह छत पर बेहोश पड़े थे। इस मामले को गंभीरता से देखते हुए क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक की टीम सबूत जुटाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई, जिन्होंने घटनास्थल का बारीकी तरीके से निरीक्षण किया।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक और उसकी बहू के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। बताया गया है कि नरेश कुमार की पत्नी का अगस्त महीने में निधन हो गया था, जबकि गीता का पति हैदराबाद में काम करता है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आए दिन होने वाले झगड़ों के चलते गीता ने कथित तौर पर अपने बुजुर्ग ससुर के साथ मारपीट की, जिससे उनकी मौत हो गई, इस मामले में बिंदापुर थाना पुलिस ने आरोपी बहू गीता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस टीम द्वारा मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।















