Siddharthnagar : दुकानें बचाने को लेकर व्यापारियों का प्रदर्शन, सांसद व डीएम को सौंपा ज्ञापन

  • व्यापारियों का डीएम और सांसद से गुहार‘दुकानें न हटाई जाएं’

Siddharthnagar : मुख्यालय स्थित नेशनल हाईवे (एनएच) पर अशोक मार्ग के सांडी तिराहा से हाइडिल तिराहा तक बनी दुकानों को हटाने के लिए प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस मिलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

मंगलवार को प्रभावित दुकानदारों ने उप्र उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष अजय कसौधन के नेतृत्व में सांसद जगदंबिका पाल और जिलाधिकारी शिव शरणप्पा जी.एन. को ज्ञापन सौंपकर दुकानों को न हटाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि कई वर्षों से संचालित ये दुकानें यदि हटा दी गईं तो व्यापारियों और उनके परिवारों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।

दुकानदारों ने बताया कि पूर्व जिलाधिकारी द्वारा दुकानों की नंबरिंग कर उन्हें न हटाने का आश्वासन दिया गया था। मांग की गई कि यदि स्थानांतरण आवश्यक हो, तो पहले वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

दुकानदारों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के दौरान सांसद जगदंबिका पाल ने आश्वासन दिया कि किसी भी दुकानदार की दुकान नहीं तोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि “जो जहां है, वहीं रहेगा,” और संबंधित विभाग से बात कर समाधान निकालने का भरोसा दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें