Mainpuri : तालों को तोड़ बेखौफ चोरों ने घर किया साफ, सोना-चांदी और निजी डेटा उड़ा लचर गश्त पर उठे सवाल

Mainpuri : जनपद मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम कटरा मौजा समान में बीती रात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर के ताले तोड़कर कीमती जेवरात और निजी सामान समेट ले गए, जबकि पुलिस की रात्रि गश्त एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है।

पीड़ित सचेन्द्र कुमार द्विवेदी पुत्र विनोद कुमार, निवासी ग्राम गढ़र थाना उरई, जनपद जालौन, हाल-निवास ग्राम कटरा मौजा समान थाना किशनी ने बताया कि वह आवश्यक कार्य से अपने मूल गांव गढ़र गए हुए थे। इसी दौरान दिनांक 29/12/2025 की रात करीब 12:30 बजे अज्ञात चोरों ने उनके कटरा समान स्थित घर के ताले तोड़ दिए। चोर घर से एक सोने की अंगूठी, एक सोने का लॉकेट, कानों के टॉप्स, सोने की हाय, चांदी की दो जोड़ी पायल, बच्चे के खड़ाऊं और एक पेनड्राइव, जिसमें पीड़ित का महत्वपूर्ण व्यक्तिगत डेटा था, चोरी कर ले गए। सुबह जब पड़ोसियों ने टूटा ताला देखा तो घटना की जानकारी हुई। ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने दो जगह चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।

घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस की रात्रि गश्त केवल कागजों तक सीमित है। यदि समय रहते गश्त होती तो चोर इतनी आसानी से वारदात को अंजाम नहीं दे पाते।

पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। हालांकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि हर चोरी के बाद यही आश्वासन मिलता है, लेकिन चोर आज तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। लगातार हो रही चोरियों ने पुलिस व्यवस्था की पोल खोल दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें