
- -84 कोसीय मार्गों काे पूरा करने के निर्देश
Sitapur : उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में चल रही सड़क निर्माण परियोजनाओं की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी डॉ. राजगणपति आर0 की अध्यक्षता में आज समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता को बेहतर सड़कें देना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। किसी भी स्तर पर गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो कार्य लंबित हैं, उन्हें तय समयसीमा में हर हाल में पूरा कराया जाए।
बैठक में 84 कोसीय मार्गों की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिए कि जिन मार्गों पर कार्य चल रहा है, वहां कार्य में गति लाई जाए और सभी निर्माण मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जिला पंचायत द्वारा कराए जा रहे सड़क कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। मरम्मत योग्य सड़कों की जानकारी लेते हुए डीएम ने कहा कि जर्जर सड़कों की मरम्मत तत्काल कराई जाए, ताकि आमजन को आवागमन में कोई परेशानी न हो। साथ ही उन्होंने सड़कों के किनारे पटरियों के सुदृढ़ीकरण और अवैध अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए।
सड़क सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने चिन्हित ब्लैकस्पॉट पर मानकों के अनुरूप सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित कराने, दुर्घटना के बाद निर्धारित समय में प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्गों व मुख्य मार्गों के पास स्थित विद्यालयों के समीप सुरक्षा मानक पूर्ण कराए जाने पर विशेष जोर दिया गया। निर्माण कार्यों के भुगतान पर डीएम ने कहा, ठेकेदारों को समय से भुगतान हो, इसके लिए उपभोग प्रमाण-पत्र और मांग पत्र समय से प्रेषित किए जाएं। विलंबित परियोजनाओं में नियमानुसार कटौती भी की जाएगी। बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मिथलेश वर्मा, राघवेंद्र सिंह, रीमा सोनकर, बुद्धि सागर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।












