Mainpuri : शादी का झांसा देकर युवती से शोषण, भगाकर ले गया आरोपी शादी से कर रहा इनकार

Mainpuri : जनपद मैनपुरी के किशनी क्षेत्र से एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहाँ शादी का झांसा देकर एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने, चार दिन तक अपने साथ रखने और जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया गया है। पीड़िता का आरोप है कि पूरे मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया, जिससे आरोपी के हौसले बुलंद हैं और उसे लगातार धमकियाँ दी जा रही हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनी थाना क्षेत्र की निवासी पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया कि 21 दिसंबर 2025 को गांव खरौआ परिहार, थाना किशनी निवासी अर्पित पुत्र किताब सिंह (शाक्य) उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया। आरोपी ने युवती को चार दिन तक अपने पास रखा और इस दौरान उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और कार्रवाई होने के डर के कारण वह थाने में शादी करने की बात कहकर मामले का राजीनामा करके अपने साथ ले गया और वहां उसको मारपीट कर छोड़ दिया। छोड़े जाने के बाद पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है उसका आरोप है पुलिस कठोर कार्रवाई नहीं कर रही है।

साथ ही पीड़िता का कहना है कि थाने से छोड़े जाने के बाद आरोपी अर्पित शाक्य उसे फोन पर लगातार धमकियाँ दे रहा है और उसे बदनाम कर जीवन बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है। पीड़िता द्वारा दोबारा थाना किशनी में शिकायत किए जाने के बावजूद पुलिस कथित तौर पर कोई सुनवाई नहीं कर रही है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़िता के परिजन सजातीय होने के कारण शादी के लिए तैयार हैं, लेकिन आरोपी और उसके परिजन अब शादी से साफ इंकार कर रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि उसका भविष्य जानबूझकर अंधकार में धकेला जा रहा है।

न्याय की आस में पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है और मांग की है कि मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपी व उसके परिजनों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। मामले मैं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें