
Mandawar, Bijnor : पुलिस ने एक विवाहिता को उसके पति द्वारा फोन पर तीन तलाक दिए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पति और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कस्बे के मोहल्ला कस्साबान निवासी रुकैय्या पत्नी मुरसलीन, पुत्री इसरार उर्फ नन्नू द्वारा स्थानीय थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि सास नसीमा, चचेरे ससुर वसीम, सगे देवर आयान व फरमान, फुफेरा देवर अनस, सगी नंद असीबा और समरीन पत्नी सलमान उसे तंग-परेशान करते हैं। ससुरालीजन कई-कई दिन तक उसे खाने को भी नहीं देते और उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करते हैं। मायके की इज्जत की खातिर वह सबकुछ सहती रही।
आरोप है कि 25 दिसंबर को देवर आयान, फरमान और अनस जबरदस्ती उसके कमरे में घुस आए और तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे बचाया। उन्होंने धमकी दी कि आज तो बच गई, किसी दिन मौका पाकर जान से मार डालेंगे, जिससे वह काफी डरी-सहमी है। इतना ही नहीं, उसके पति मुरसलीन ने 2–3 दिन पहले फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया और कहा कि “तेरे मां-बाप से जो बिगाड़ सके, बिगाड़ लेना।”
पुलिस ने पीड़िता विवाहिता रुकैय्या की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।










