जालौन में यमुना नदी के किनारे मिला युवक का शव

जालौन : कुठौंद थाना क्षेत्र में यमुना नदी के किनारे एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कुठौंद थाना क्षेत्र के शंकरपुर चौकी के पास यमुना नदी के किनारे राजू दोहरे 40 का शव बरामद हुआ है। वह भेंड़ गांव का निवासी था। परिजनों के मुताबिक मृतक राजू मजदूरी की तलाश में गया हुआ था। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में शव पर चोट के निशान दिखाई दिए हैं। हालांकि मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। वहीं, कुठौंद थाना प्रभारी अजय पाठक ने बताया कि मामले को लेकर जांच पड़ताल जारी है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें