
Orai, Jalaun : उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के नदीगांव थाना क्षेत्र के सदुपुरा गांव के पास एक खंती से पेट्रोल पंप कर्मी का शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सदुपुरा निवासी बसंत कुमार पाल (45) के रूप में हुई है, जो पिछले दो दिन से लापता थे।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार की सुबह सदुपुरा गांव के ग्रामीणों को कोंच-नदीगांव मार्ग पर स्थित एक पानी भरे गड्ढे के पास एक बाइक पड़ी दिखाई दी। जब लोगों ने पास जाकर देखा तो पानी में एक व्यक्ति का शव उतराता हुआ नजर आया। ग्रामीणों ने पुलिस को शव मिलने की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। उसकी पहचान बसंत कुमार पाल के रूप में की गई। पुलिस के मुताबिक, शव के पास ही एक युवक की बाइक पड़ी मिली है। उसके बारे में पुलिस जांच कर रही है। वहीं, परिवार के सदस्यों ने बसंत की हत्या की आशंका जताई है। मृतक के पुत्र आलोक पाल का कहना है कि उसके पिता पिछले दो दिन से घर नहीं लौटे तो उनकी तलाश की जा रही थी। उनका शव इस हालत में मिला है। उनकी हत्या की गई है और शव यहाँ फेंक दिया गया।
वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नदीगांव एसएसआई राजकुमार ने बताया कि मामले की जांच हत्या और सड़क दुर्घटना, दोनों एंगल से की जा रही है।










