
Najibabad, Bijnor : पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में नजीबाबाद तहसील में ‘अटल स्मृति सम्मेलन’ का गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल उपस्थित रहे।
अटल जी के सिद्धांतों को आत्मसात करने का आह्वान
मुख्य अतिथि सूर्य प्रकाश पाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अटल जी के शुचितापूर्ण राजनीति के प्रसंग साझा किए। उन्होंने कहा, “जब 13 दिन की सरकार के दौरान मात्र एक वोट कम था, तब अटल जी ने स्पष्ट कर दिया था कि वे अनैतिक तरीके से जुटाए गए वोट को ‘चिमटे’ से भी छूना पसंद नहीं करेंगे।” उन्होंने सरकार की प्राथमिकताओं पर जोर देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक विकास पहुँचाना और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
” अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा “
पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि ने अटल जी की प्रसिद्ध पंक्तियों को याद करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होंने कहा, “अटल जी ने कहा था—अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा। आज वह समय आ गया है, लेकिन कार्यकर्ताओं को भी सूरज की तरह तपकर जनता की सेवा करनी होगी।”
पूर्व सांसद राजा भारतेंद्रु सिंह ने एस.आई.आर (SIR) और क्षेत्रीय विकास की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बॉबी ने संगठन की मजबूती और अटल जी के सपनों का भारत बनाने पर बल दिया।
कार्यक्रम में विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजीव अग्रवाल, संदीप तायल, ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल, नकुल अग्रवाल, राजन टंडन, गोल्डी, तरुण राजपूत, दीपक करनवाल, सीमा कर्णवाल, कंवल बिट्टू भटनागर, ईसम चौधरी, अनुज चौधरी, हिमांशु तायल और पिंकू रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।










